भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की दूसरी महिला रक्षा मंत्री, पंजाब और तमिलनाडु से है गहरा संबंध

अनीता आनंद (54) भारतीय मूल के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन का स्थान लेंगी, जो सेना में यौन शोषण के मामलों का निस्तारण ठीक से नहीं कर पाने के लिए आलोचना का शिकार होते रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 1:25 PM
an image

टोरंटो : कनाडा में भारतीय मूल की नेता अनीता आनंद को दूसरी महिला रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. पिछले महीने ही कनाडा में हुए चुनाव में जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है, जिसमें अनीता आनंद को रक्षा मंत्री बनाया गया है. पीएम ट्रुडो की पार्टी ‘लिबरल पार्टी’ एक महीने से ज्यादा समय पहले सत्ता में आई है और रक्षा क्षेत्र में बदलाव करने पर चर्चा की जा रही है.

अनीता आनंद (54) भारतीय मूल के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन का स्थान लेंगी, जो सेना में यौन शोषण के मामलों का निस्तारण ठीक से नहीं कर पाने के लिए आलोचना का शिकार होते रहे हैं. नेशनल पोस्ट अखबार में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, सज्जन को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी मंत्री बनाया गया है.

अनीता आनंद से पहले कनाडा की एकमात्र महिला रक्षा मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री किम कैंपबेल थीं, जिन्होंने 1993 में 4 जनवरी से 25 जून तक छह महीने के लिए इस पद को संभाला था. रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद अनीता आनंद ने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि सेना में हर कोई सुरक्षित महसूस करे और उनके पास उन सभी चीजों का समर्थन हो, जिसकी उन्हें जरूरत होती है.

अनीता आनंद के अलावा भारतीय मूल की दूसरी महिला कमल खेड़ा को वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंत्री बनाया गया है. वे ब्रैम्पटन वेस्ट की सांसद हैं. इसके साथ ही, पीएम ट्रुडो के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के मंत्रियों की संख्या तीन हो गई है. ट्रुडो मंत्रिमंडल में शामिल की गईं छह मंत्रियों में दो भारतीय मूल की हैं.

Also Read: जस्टिन ट्रूडो ने भारत से लगाई मदद की गुहार, बोले पीएम मोदी- कोरोना को हम मिलकर हराएंगे
पंजाब-तमिलनाडु से है गहरा संबंध

भारतीय मूल की कनाडाई नेता अनीता आनंद का जन्म 1967 में नोवा स्कोटिया के केंटविल में हुआ था. उनकी मां पंजाबी और पिता तमिल हैं. उनकी मां का नाम सरोज डी राम था, जो एनेसथीसियोलॉजिस्ट थीं और पिता एसवी आनंद जनरल सर्जन थे. अनीता आनंद की दो बहन भी हैं, जिनका नाम गीता आनंद और सोनिया आनंद है. गीता आनंद टोरंटों में वकील हैं और सोनिया आनंद मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में डॉक्टर और शोधकर्ता हैं. अनीता आनंद के पति का नाम जॉन है और दोनों के चार बच्चे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version