तेहरान के एविन जेल पर इजराइली हमलों में कितने लोगों की हुई मौत, ईरान ने कर दिया खुलासा

Israel iran ceasefire: इजराइल और ईरान की जंग में दोनों ओर से एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया था. युद्ध के दौरान इजराइल ने ईरान के एविन जेल पर हमला किया था. ईरान की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक एविन जेल में हुए हमले में कई लोगों की मौत हुई है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मिजान की आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लोगों में कर्मचारी, सैनिक, कैदी और मिलने आए परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं.

By Pritish Sahay | June 29, 2025 10:25 PM

Israel Iran Ceasefire: ईरान और इजरायल ने बीते दिनों के जारी जंग में एक दूसरे के कई ठिकानों पर हमले किए. ईरान ने मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया, तो इसके जवाब में इजराइल ने मिसाइल और हवाई जहाजों से बमबारी की. इजराइल ने ईरान के केविन जेल पर भी हमला किया था. ईरान की न्यायपालिका ने रविवार को कहा कि तेहरान की कुख्यात एविन जेल पर इजराइल के किए गए हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए थे. तेहरान ने बताया कि इस जेल में कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रखा गया है.

हमले में कई लोगों की हुई मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मिजान की वेबसाइट पर रविवार को प्रसारित खबर में न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा कि मारे गए लोगों में कर्मचारी, सैनिक, कैदी और मिलने आए परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने इनकी अलग-अलग संख्या नहीं बताई. न्यायपालिका के इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती. इजराइल और ईरान के बीच युद्धविराम प्रभावी होने से एक दिन पहले 23 जून को हुए हमले में जेल की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. जहांगीर ने बताया कि घायलों में से कुछ का मौके पर ही इलाज किया गया, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाया गया.

हमले के लिए इजराइल की हुई थी आलोचना

हमले के दिन न्यूयॉर्क के ‘सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान’ ने जेल पर हमला करने के लिए इजराइल की आलोचना की थी. समूह ने यह भी कहा था कि ईरान कानूनी रूप से एविन में बंद कैदियों की सुरक्षा के लिए बाध्य है और हमले के बाद तेहरान के अधिकारियों की ओर से निकासी अभियान संचालित करने, चिकित्सा सहायता प्रदान करने या परिवारों को सूचित करने में नाकाम रहने पर उनकी आलोचना की थी.

13 जून को इजराइल ने ईरान पर किया था हमला

इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए उसके कई अहम ठिकानों पर 13 जून को हमला किया था. इजराइल ने दावा किया कि उसने आठ परमाणु केंद्रों और 720 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें लगभग 30 ईरानी कमांडर और 11 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. वाशिंगटन स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समूह ने बताया कि हमले में कम से कम 417 नागरिकों समेत 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version