Iran Attack on Israel: रविवार को अमेरिका ने ईरान पर हमला बोला, उसके तीन परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया. इससे बौखलाकर ईरान ने इजराइल के कई शहरों पर मिसाइल अटैक किया.
ईरान के मिसाइल हमले में तेल अवीव के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. कई बिल्डिंग मलबे में बदल गई. घटनास्थल पर सहायता करने वाले डिप्टी मेयर हैम गोरेन ने कहा कि यह चमत्कारिक रहा कि इस हमले में अधिक लोगों को चोट नहीं आई.
अमेरिकी हमले के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने रविवार को इजराइल की ओर 40 से अधिक मिसाइल दागीं, जिसमें 23 लोग घायल हो गए और तीन शहरों में अपार्टमेंट वाली इमारतों समेत कई घर नष्ट हो गए.
तेल अवीव में एक जगह विस्फोट में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत नष्ट हो गई और सैकड़ों मीटर के दायरे में कई अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा जिनमें एक नर्सिंग होम भी शामिल है.
विस्फोट स्थल के पास एक ऊंची इमारत की सातवीं मंजिल पर रहने वाले ओफर बर्जर ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे कोई तूफान इस अपार्टमेंट से होकर गुजरा हो. इस क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं.
बर्जर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ईरान के साथ युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा. उसने कहा इस तरह के जैसे को तैसा की तर्ज पर किये गए ज्यादातर हमले बहुत सी दुख भरी घटनाओं के साथ खत्म होते हैं.
इजराइली सेना के अनुसार युद्ध की शुरुआत से अब तक हमलों के कारण 9 000 से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. मिसाइलों ने 240 आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचाया है, जिनमें 2,000 से ज्यादा व्यक्तिगत अपार्टमेंट शामिल हैं.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब