Iran Israel Conflict: इजराइल ने ईरान पर भारी तबाही मचाई है. तेहरान में कई अहम सैन्य ठिकानों को तेहरान ने टारगेट किया. इसराइल रक्षा बल ने हमले के बाद जिन अहम ठिकानों को टारगेट किया, उसकी सूची जारी की.
ईरान में लक्षित ठिकानों की सूची
- आईआरजीसी और आंतरिक सुरक्षा बलों से संबंधित कमांड सेंटर और संपत्तियां.
- बसीज मुख्यालय
- अल्बोर्ज कॉर्प्स
- थार-अल्लाह” कमांड सेंटर
- सय्यद अल-शुहदा” कॉर्प्स
- सामान्य खुफिया निदेशालय
इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तेहरान पर किए गए हमलों में वहां की कुख्यात एविन जेल और अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सुरक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया गया. मंत्रालय ने कहा, ‘‘इजराइली घरेलू मोर्चे पर हमला करने के लिए ईरानी तानाशाह को पूरी ताकत से दंडित किया जाएगा.’’ उसने कहा कि हमलों में तेहरान के फलस्तीन स्क्वायर और ईरानी शासन से संबंधित अन्य “सैन्य कमान केंद्रों” को भी निशाना बनाया गया.
ट्रंप के मैसेज के बाद इजराइल ने ईरान पर किया हमला
इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदेश के बाद हमला बोला. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘‘यदि वर्तमान ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा???” वियना में, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविवार को अमेरिका द्वारा बंकर-बस्टर बमों से किए गए हवाई हमलों के बाद फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र में भारी क्षति हुई होगी.
ईरान ने भी इजराइल पर बोला तगड़ा हमला
ईरान ने इजराइल पर हमले अमेरिका द्वारा एक दिन पहले ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद किये. ईरान के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, ईरान ने सोमवार को किये गए अपने हमले को अपने अभियान ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ की नयी लहर बताया और कहा कि वह इजराइली शहरों हाइफा और तेल अवीव को निशाना बना रहा है. ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किये. यरुशलम में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. इजराइल की मैगन डेविड एडोम आपातकालीन बचाव सेवा ने कहा कि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
ईरान-इजराइल युद्ध में कूदा अमेरिका
रविवार को ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमलों के साथ, अमेरिका ने खुद को इस युद्ध में शामिल कर लिया, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएं पैदा हो गईं. ईरान ने कहा कि अमेरिका ने मिसाइल और 30,000 पाउंड के बंकर-बस्टर बमों से तीन स्थलों पर हमला करने के अपने जोखिम भरे कदम से ‘एक बहुत बड़ी वर्जित रेखा’ पार कर दी है. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता बेहरोज कमालवंदी सहित कई ईरानी अधिकारियों ने दावा किया है कि ईरान ने लक्षित स्थलों से परमाणु सामग्री पहले ही हटा ली थी.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब