Israel Attack on Lebanon : जल्दी बिल्डिंग खाली करो, इतना कहने के बाद इजराइल ने हिज्बुल्ला के ठिकानों पर बरसाए बम
Israel Attack on Lebanon : इजराइल ने हिज्बुल्ला पर फिर से हमले शुरू कर दिए है. इजराइली सेना ने लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा है. जानें ताजा अपडेट
By Amitabh Kumar | September 23, 2024 12:48 PM
Israel Attack on Lebanon : इजराइल ने चेतावनी के बाद लेबनान पर बम बरसाना शुरू कर दिया. इजराइल की सेना ने लेबनान में लोगों से उन मकानों और बिल्डिंग को तुरंत खाली करने को कहा जहां हिज्बुल्ला आतंकवादी ग्रुप ने हथियार जमा कर रखे हैं. इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में फिर से ताजा हमले शुरू किए हैं. दोनों ही ओर से रविवार को भारी गोलीबारी हुई थी. हिज्बुल्ला ने इजराइल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाया और 100 से अधिक रॉकेट दागे, जो पिछले महीनों में हमलों के दौरान दागे गए रॉकेट से कहीं ज्यादा हैं.
इजराइल से अब सीधी लड़ाई शुरू
इधर, हिज्बुल्ला के उप प्रमुख नईम कासम ने कहा कि उनके ग्रुप की अब इजराइल से सीधी लड़ाई शुरू हो चुकी है. उत्तरी इजराइल से और लोगों को विस्थापित होना पड़ेगा. कासम ने हिज्बुल्ला के शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील के अंतिम संस्कार के मौके पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम यह स्वीकार करते हैं कि हमें दर्द हुआ है. हम भी इंसान हैं. लेकिन जैसा दर्द हमें मिला है, वैसा ही आपको भी मिलेगा. आपकी अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी…और आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाओगे.
पिछले कुछ महीनों में कई वरिष्ठ सैन्य कमांडरों को खोने वाले हिज्बुल्ला के प्रमुख कासम ने कहा कि हमारे ग्रुप ने जोरदार वापसी की है और अग्रिम मोर्चे पर इसका असर दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि समूह ने रविवार तड़के इजराइल के अंदरूनी इलाकों में 100 रॉकेट दागे हैं, जो बस एक शुरुआत है.
इजराइल ने वेस्ट बैंक में अल जजीरा के दफ्तर पर छापा मारा
इजराइली सैनिकों ने रविवार तड़के इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में न्यूज एजेंसी अल जजीरा के दफ्तर पर छापा मारा और वहां मौजूद लोगों को तत्काल काम बंद करने का आदेश दिया. कतर द्वारा धन उपलब्ध इसे होता है और ये गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध को कवर करता है. अल जजीरा ने अपने अरबी भाषा के चैनल पर इजराइली सैनिकों के एक फुटेज का सीधा प्रसारण किया जिसमें सैनिक कार्यालय को 45 दिन तक बंद रखने का आदेश दे रहे हैं. (इनपुट पीटीआई)