Air Strike Video : ऐसे इजराइल ने की तैयारी, सूरज उगने से पहले ईरान को घुसकर मारा, 3 घंटे मचाया तांडव, देखें वीडियो
Air Strike Video : इजराइल ने ईरान को उसके घर में घुसकर मारा और वापस आ गया. आखिर ये कैसे संभव हुआ? देखें वीडियो में
By Amitabh Kumar | October 27, 2024 8:34 AM
Air Strike Video : इजराइल ने करीब 2000 किमी दूर अपने दुश्मन ईरान पर हमला किया और उसके फाइटर जेट हमले के बाद सुरक्षित वापस भी आ गए. इसके बाद लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर इजराइल ने इस खतरनाक मिशन को अंजाम कैसे दिया? तो आपको बता दें कि इजराइली वायुसेना की तैयारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हमले के पहले की तैयारी का जिक्र किया गया है. इस बीच ईरान ने कहा है कि देश के सैन्य प्रतिष्ठानों पर इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो चुकी है.
HISTORIC: Israeli Air Force publishes video of its fighter jets preparing for the strike in Iran. pic.twitter.com/HvzLjm6jAB
शनिवार सुबह अचानक खबर आई कि इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है. ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद इजराइल ने पलटवार किया. इजराइल सेना ने ईरान के इलाम, खुजस्तान और तेहरान में एक साथ हवाई हमले किये जिससे इलाका तबाह हो गया. हमले में ईरान के 4 सैनिकों की जान चली गई. इजराइल ने मिसाइल फैक्टरी तथा सैन्य अड्डे सहित 20 ठिकानों को टारगेट किया और इन्हें तबाह कर दिया. यरुशलम पोस्ट ने खबर दी कि इजराइल ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों से ईरान पर हमला बोला.
इजराइली सेना ने कहा कि उसके फाइटर विमानों ने उन जगहों को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल ईरान ने उसपर मिसाइल दागने के लिए किया था. इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने हमले के बाद कहा कि 1 अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गयी. इजराइल के करीब 3 घंटे चले हमले तेहरान में सूर्योदय से कुछ देर पहले ही खत्म हो गये. हमारे लड़ाकू विमान सुरक्षित वापस लौट भी आए. ऑपरेशन को ‘पछतावे के दिन’ नाम दिया गया. (इनपुट पीटीआई)