इजराइली हमले में गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल तबाह, हमास के एक और सदस्य की हुई मौत

Israel Attacks on South Gaza: इजराइल द्वारा दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल पर हमला किया गया. हमले में हमास के एक प्रमुख अधिकारी की मौत हो गई.

By Neha Kumari | March 24, 2025 11:22 AM
an image

Israel Attacks on South Gaza: इजराइल की तरफ से देर रात रविवार को दक्षिणी गाजा पर हमला किया गया. इस हमले में दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल (नासिर अस्पताल) को निशाना बनाया गया. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में हमास का एक शीर्ष अधिकारी भी भर्ती था, जिसकी इस हमले में मौत हो गई है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का आया बयान

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘कब्जा करने वाली ताकतों द्वारा मेडिकल कॉम्प्लेक्स के सर्जिकल वार्ड पर हमला किया गया है, जहां कई मरीज और घायल लोग भर्ती थे. हमले से अस्पताल में भीषण आग भी लग गई.

इजराइल ने हमले की पुष्टि की

इजरायल की तरफ से इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा गया कि इजराइल द्वारा देर रात को यह ऑपरेशन चलाया गया. हमले का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती हमास के एक प्रमुख आतंकवादी को निशाना बनाना था. इजराइल द्वारा मारे गए हमास के अधिकारी के नाम को अभी के लिए गुप्त रखा गया है. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, हमास में संचालित अल-अक्सा टीवी पर बताया जा रहा है कि हमले में हमास के राजनीतिक शाखा के सदस्य इस्माइल बरहूम और उनके भतीजे इब्राहिम की मौत हो गई है.

इजराइल ने इस्माइल बरहूम की मौत पर क्या कहा?

इस्माइल बरहूम की मौत की आ रही खबरों की पुष्टि करते हुए हमास ने कहा है कि, ‘यह इजराइल द्वारा पालन न किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नियमों और समझौतों को दर्शाता है.

इजरायल ने नासिर मेडिकल कॉलेज पर लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, इजराइल द्वारा नासिर मेडिकल कॉलेज पर इस पहले भी कई बार हमला किया गया है. इजराइल ने इस मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस अस्पताल में आतंकवादियों को शरण दिया जाता है.

युद्धविराम हटते ही इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए. जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च को हुए इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में इस्माइल बरहूम घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इस अस्पताल में लाया गया था. जहां इजरायल ने देर रात को हमला कर दिया.

यह भी पढ़े: Gujarati Father-Daughter Murdered in America: अमेरिका में गुजराती पिता-पुत्री की हत्या, जानें क्या है कारण?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version