Gaza Attack : इजराइल का सबसे बड़ा हमला, गाजा में भयंकर तबाही, भारतीय मूल के एक इजराइली सैनिक की मौत

Israel Hama War: इजराइल ने गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया है. इजराइल ने कहा कि हमले में घरों में स्थापित हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया.

By Agency | November 1, 2023 8:51 PM
feature

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 26वां दिन है. बीते 26 दिनों से इजराइल गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. वहीं हमास की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में रॉकेट दागे जा रहे हैं.

हवाई हमले के साथ-साथ इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं. इधर, फिलिस्तीन का आरोप है कि इजरायल ने दूसरे दिन भी शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है.

आरोप है कि इजराइल ने गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया है. इजराइल ने कहा कि हमले में घरों में स्थापित हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया.

इजराइली सेना ने यह भी कहा है कि उत्तरी गाजा में हमास के अभियानों की देखरेख करने वाले कमांडर सहित बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए.

गाजा में जारी युद्ध में मारे गए इजराइली सैनिकों में भारतीय मूल का 20 वर्षीय सैनिक भी शामिल है. भारतीय समुदाय के सदस्यों और डिमोना शहर के मेयर ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्टाफ सर्जेंट हलेल सोलोमन दक्षिण इजराइल के डिमोना शहर से संबंध रखते थे.

मेयर बेनी बिटन ने बुधवार को फेसबुक पर लिखा हम अत्यंत दु:ख के साथ गाजा में जारी युद्ध में डिमोना के निवासी हलेल सोलोमन की मृत्यु की घोषणा करते हैं. उन्होंने लिखा कि हम माता-पिता रोनित और मोर्दचाई, और बहनों यास्मीन, हिला, वेरेड और शेक्ड के दुख में शामिल हैं.

हेलेल सेवा की इच्छा से ब्रिगेड में भर्ती हुए थे. हलेल एक समर्पित व्यक्ति थे. पूरा डिमोना शहर उनके निधन पर शोक में डूबा है. डिमोना को कुछ लोग लिटिल इंडिया भी कहते हैं, क्योंकि इस शहर में बड़ी संख्या में भारत से आए यहूदी रहते हैं. बता दें, गाजा में जारी युद्ध के दौरान कम के कम 11 इजराइली सैनिकों की मौत हो चुकी है.

हमास के साथ जारी लड़ाई में इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर बम बरसा रहा है. इजराइली सेना के हवाई हमलों में गाजा की बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई है.

गाजा पट्टी पर जारी इजरायल के हमले में 8,500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. इस युद्ध की शुरुआत से अब तक करीब 1400 इजरायली नागरिकों की भी मौत हो गई है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version