इजराइल और हमला के बीच छिड़ी लड़ाई भीषण से भीषण होती जा रही है. इजराइल गाजा में चुन-चुनकर आतंकियों के अड्डों पर हमला कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर इजराइल और अमेरिका पर हिजबुल्लाह आंख तरेर रहा है. हिजबुल्ला ने साफ तौर पर इजराइल के साथ-साथ अमेरिका को बड़ी चेतावनी दे डाली है.
लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के नेता ने कहा कि उसकी मिलिशिया इजराइल-हमास युद्ध से दूर रहने की अमेरिका की चेतावनियों से डरने वाली नहीं है.
टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में हसन नसरल्ला ने भूमध्य क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य तैनाती की बात करते हुए कहा कि भूमध्य सागर में आपके बेड़े हमें नहीं डरा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला सभी विकल्पों के लिए तैयार है.
नसरल्ला ने कहा कि उसकी ताकतवर मिलिशिया सीमा पर इजराइल के साथ अभूतपूर्व लड़ाई में जुटी हुई है. उसने क्षेत्र में संघर्ष और तेज होने की धमकी भी दी.
हिजबुल्ला ने सीधी इजराइल और हमास युद्ध में कूदने की धमकी तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि लेबनान-इजराइल सीमा पर लड़ाई अब एक सीमित क्षेत्र तक सिमटी नहीं रहेगी.
इधर, इजराइल हमास पर लगातार हमला कर रहा है. इजराइली बम गाजा की तस्वीर बदलने पर उतारू हैं. गाजा की बड़ी बड़ी इमारतें इजराइली बारूद के आगे ढेर हो गई हैं.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ कर दिया है कि जब तक हमास बंधक बनाए गए लोगों को आजाद नहीं करता, तब तक इजराइल वहां आक्रामक और सैन्य कार्रवाई करता रहेगा.
इसी कड़ी में आज अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंचे. इजराइल में उन्होंने नेतन्याहू से मुलाकात की. साथ ही अमेरिकी मदद का भरोसा भी जताया.
वहीं ब्लिंकन ने गाजा में मानवीय स्थितियों में सुधार के लिए इजराइल से अस्थायी संघर्ष-विराम पर सहमत होने का आग्रह किया था. उन्होंने इजराइल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हर संभव उपाय करने को भी कहा.
हालांकि नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजराइल ने अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ाई जारी रखी है.वह एक ऐसे अस्थायी संघर्ष-विराम से इनकार करता है, जिसमें उसके बंधकों की रिहाई शामिल नहीं है.
बता दें, हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर कई लोगों की जान ले ली थी साथ ही करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब