Israel Hamas War: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हाल में हुए एक हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की परोक्ष तौर पर पुष्टि कर दी है. नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए सिनवार को इजराइली हमलों में मारे गए हमास नेताओं की सूची में शामिल किया.
Israel Hamas War: मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई था
मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई था, जो सात अक्टूबर 2023 के हमले का एक मास्टरमाइंड था. याह्या सिनवार को पिछले साल इजराइली सेना ने मार गिराया था.
इजराइल ने सना के हवाई अड्डे पर बुधवार को किया हवाई हमला
एक अलग घटना में इजराइल ने कहा कि उसने यमन की राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हवाई हमले किए. हाल के दिनों में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने देश को निशाना बनाकर कई मिसाइल दागे थे, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इजराइली सेना ने कहा कि उसने विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक विमान को मार गिराया. इजराइल ने इससे पहले छह मई को सना में हवाई अड्डे पर हमला किया था, जिससे हवाई अड्डे का टर्मिनल नष्ट हो गया था और रनवे पर गड्ढे हो गए थे. 17 मई को सना के लिए कुछ उड़ानें फिर से शुरू हुईं.
इजराइल और हमास के बीच क्यों हो रहा युद्ध
इजराइल और हमास के बीच 2023 से जारी है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं. हमास रॉकेट और गुरिल्ला युद्ध करता है, तो इजराइल हवाई हमले और सैन्य कार्रवाई करता है. दोनों के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है. इसके पीछे क्षेत्रीय, धार्मिक और राजनीतिक कारण है. दोनों के बीच 20वीं सदी की शुरुआत से ही संघर्ष जारी है. 1948 में इजराइल का गठन हुआ. फिलिस्तीनी इसे अपनी मातृभूमि मानते हैं. जबकि यहूदी इसे ऐतिहासिक और धार्मिक भूमि मानते हैं. इजराइल के गठन के बाद हजारों की संख्या में फिलिस्तीनियों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ा. हमास एक फिलिस्तीनी इस्लामी संगठन है. जो गाजा में 2007 से है. हमास का एक मात्र लक्ष्य इजराइल को खत्म करना है. जबकि इजराइल हमास को आतंकवादी संगठन मानता है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब