Israel Hamas War : गाजा सीमा पर इजराइली टैंक तैनात, वीडियो में देखें सेना की तैयारी

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जंग 13वें दिन भी जारी है. इस बीच आपको बता दें कि गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हमले में पांच सौ लोगों की मौत से दुनिया स्तब्ध है. इसको लेकर अमेरिका का बयान सामने आया है. वीडियो में देखें इजराइली सेना की तैयारी

By Amitabh Kumar | October 19, 2023 12:05 PM
an image

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच युद्ध तेरहवें दिन भी जारी है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो गाजा पट्टी का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दक्षिण इजराइल में गाजा सीमा पर टैंकों और सैनिकों की भारी जमावड़ा है. यह वीडियो एक मिनट दो सेकंड का है. वीडियो में कुछ आवाजें आ रहीं हैं जो धमाके की है. वीडियो में जो टैंक नजर आ रहे हैं उसमें इजराइल के झंडे लहरा रहे हैं और सैनिक उसके इर्द-गिर्द चहलकदमी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने का गत शुक्रवार को निर्देश दिया था जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. इस आदेश के बाद क्षेत्र में इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किये जाने की आशंका तेज हो गयी है. खबर के अनुसार, इजरायल के आदेश के बाद लोगों ने उत्तरी हिस्से को खाली कर दक्षिण की ओर भागना शुरू कर दिया. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूरे इलाके को खाली करना आसान नहीं है.

इस बीच आपको बता दें कि अमेरिका ने अस्पताल के धमाके को लेकर कुछ आंकलन लगाया है जिससे ये जानकारी सामने आई है कि गत मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है. यह आकलन खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, उपग्रह से ली गई तस्वीरों, संचार सामग्री और ‘ओपन सोर्स सूचना’ के आधार पर किया गया है. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

इजराइल गाजा के लोगों के कष्ट कम कर सकता है

इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इजराइल यात्रा के बाद कहा कि इजराइल बेहद पीड़ित रहा है लेकिन उसे गाजा में उन लोगों के कष्टों को दूर करने के अवसर तलाशने की जरूरत है. बाइडन ने इजराइल से वापस होते वक्त मीडिया से बात की और कहा कि इजराइल को बेहद पीड़ित रहा है. लेकिन सच्चाई ये है कि अगर उसे उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर मिले तो उसे उनकी मदद जरूर करनी चाहिए. यदि इजराइल ऐसा नहीं करता है तो इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है, जो अनुचित हो सकता है.

मिस्र गाजा सीमा खोलने पर सहमत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति गाजा पट्टी के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के वास्ते 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए गाजा में अपनी सीमा को खोलने पर सहमत हो गए हैं. बाइडन ने कहा कि उन्होंने इजराइल की अपनी यात्रा के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की, जहां देश के नेता मानवीय सहायता की अनुमति देने पर सहमत हुए. आपको बता दें कि सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी को सील कर दिया था और यहां के 23 लाख लोगों के लिए भोजन, पानी, दवा और ईंधन की आपूर्ति को रोक दिया.

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर किया वीटो

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें इजराइल पर हसास के हमलों, नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा करने और गाजा में फिलीस्तीनियों को मानवीय मदद पहुंचाने का आग्रह किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version