Israel Hamas War: हमास के आतंकियों की खैर नहीं! देखें वीडियो

Israel Hamas युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर चुका है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होने की आशंका है लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी. यह तो सिर्फ शुरुआत है.

By Amitabh Kumar | October 29, 2023 11:50 AM
an image

इजराइल और हमास का युद्ध रविवार को यानी आज 23वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए है. इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और कम्युनिकेशन के लगभग सभी माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इनका आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. बीते तीन हफ्ते से इजराइल और हमास एक-दूसरे पर जानी दुश्मन की तरह हमला कर रहे हैं. इस युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर चुका है. ऐसे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होने की आशंका है लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी. यह तो सिर्फ शुरुआत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version