नए चरण में प्रवेश कर गया है युद्ध- हिजबुल्लाह
हिजबुल्ला ने कहा कि इजराइल के खिलाफ उसकी जंग एक नए चरण में प्रवेश कर गई है और पिछले कुछ दिनों में उसने नए हथियारों का इस्तेमाल किया है. हिजबुल्ला की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने पहली बार नयी तरह की सटीक निर्देशित मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोनों का इस्तेमाल किया है. बता दें हाल में ही हिजबुल्लाह की ओर से एक खतरनाक ड्रोन से हमला किया गया था जो इजराइल की सुरक्षा पद्धति को चकमा देकर उसके एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में विस्फोट किया था. इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे.
हमास ने की सिनवार की मौत की पुष्टि
इधर, हमास के एक शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल हय्या ने शुक्रवार को याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की है. अल-हय्या ने एक टेलीविजन बयान में फलस्तीनी आतंकवादी समूह के इस रुख को दोहराया कि वह सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर समूह के हमले में पकड़े गए इजराइली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा, जब तक कि गाजा में एक साल से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि गाजा पर आक्रमण समाप्त होने और गाजा से वापसी होने से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे. बता दें, हमास के उग्रवादियों ने साल 2023 में सात अक्टूबर को सुरक्षा बाड़ को ध्वस्त कर इजराइल में घुसकर हमला कर दिया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे. इसके बाद इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया.
हमास की ओर से आया बड़ा बयान
शुक्रवार को हमास के एक राजनीतिक नेता ने कहा कि सिनवार की मौत के बाद यदि इजराइल यह मानता है कि हमारे नेताओं की हत्या का मतलब हमारे आंदोलन और फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष का अंत है, तो यह गलत है. हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वसीम नईम ने कहा कि संगठन में पहले भी कुछ नेता मारे गये हैं और हमास हर बार मजबूत हुआ है. और अधिक लोकप्रिय हुआ है. उन्होंने कहा कि ये नेता एक आजाद फलस्तीन की यात्रा में भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श बने हैं. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Baba Siddiqui Murder: जारी है पुलिस की कार्रवाई, क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार