Israel-Hezbollah War Updates: हिज्बुल्ला के लड़ाकों को ढूंढ़-ढूंढ़कर मार रहा है इजराइल, इब्राहिम कोबेसी ढेर
Israel-Hezbollah War Updates: हिज्बुल्ला ने अपने शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि कर दी है. इजराइल लगातार हिज्बुल्ला के लड़ाकों को निशाना बना रहा है.
By Amitabh Kumar | September 25, 2024 9:46 AM
Israel-Hezbollah War Updates: हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी मारा गया है. हिज्बुल्ला ने अपने एक शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि कर दी है, जो दक्षिणी बेरूत उपनगर में इजराइली हमले में मारा गया. हमले में 6 मंजिला इमारत की तीन मंजिलों को निशाना बनाया गया था. एक सप्ताह से भी कम समय में बेरूत पर यह इजराइल का तीसरा हमला था. इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जारी जंग के तेज होने के बीच कोबेसी आतंकवादी संगठन का पहला सदस्य है जिसे मौजूदा संघर्ष के दौरान मृत घोषित किया गया है.
Who’s renting houses in southern Lebanon? Take a look into Hezbollah's playbook and you'll see: pic.twitter.com/mz7b2Pdl3T
इजराइल की ओर से कहा गया कि कोबेसी हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर था, जो संगठन की रॉकेट और मिसाइल इकाई का जिम्मा संभालता था. इजराइली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोबेसी इजराइल की ओर निशाना बनाकर रॉकेट और मिसाइल दागे जाने के लिए जिम्मेदार था और उसने वर्ष 2000 के हमले की साजिश रची थी जिसमें तीन इजराइली सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी.
हिजबुल्ला के 1600 ठिकानों पर इजराइली हमले
इजराइली सेना ने सोमवार तड़के दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के 1600 ठिकानों पर हवाई हमले किये. इस हमले में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़ कर 558 हो गयी, जबकि 1835 लोग घायल हो गये. घायलों को लेबनान के 54 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. वर्ष 2006 में इस्राइल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद यह सबसे भीषण हमला है. इस्राइली हमले के बाद दक्षिणी लेबनान में लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हैं. मंगलवार को भी दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से गुजरने वाला मुख्य राजमार्ग बेरूत की ओर जाने वाली कारों से जाम हो गया. यह 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन बताया जा रहा है.
हिजबुल्ला को खदेड़ने के लिए हर कदम उठायेंगे : इजराइल
इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना इजराइल के साथ लेबनान की सीमा से हिजबुल्ला को खदेड़ने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगी. उन्होंने दावा किया कि सोमवार को किये गये व्यापक हवाई हमलों से हिजबुल्ला को भारी नुकसान पहुंचा है. कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम खतरों को खत्म करना चाहते हैं. हम इस मिशन को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे. हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे. (इनपुट पीटीआई)