Israel-Iran Tensions : शनिवार की सुबह तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट से काला धुआं और आग निकलता देखा गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस संबंध में खबर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, दो प्रोजेक्टाइल मिसाइलों ने एयरपोर्ट क्षेत्र को निशाना बनाया. ISNA और अन्य स्थानीय मीडिया ने धुएं के गुबार वाले फुटेज जारी किए, जबकि मेहर न्यूज एजेंसी ने इलाके में विस्फोट की पुष्टि की है. IDF के मुताबिक, ईरान के एक और मिसाइल हमले के बाद पूरे इजराइल में सायरन बजने लगे, जिससे लाखों नागरिकों को फिर से बंकरों और सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी. हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
हमलों की दूसरी लहर शुरू की ईरान ने
न्यूज एजेंसी तसनीम के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान में कई धमाकों की खबरें मिली हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि ईरान और इजराइल के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, इजराइल के तेल अवीव स्थित इचिलोव अस्पताल ने पुष्टि की है कि ईरान के मिसाइल हमलों की दूसरी लहर में सात लोग घायल हुए, जिनमें छह को मामूली जबकि एक को कुछ ज्यादा चोट पहुंची है. शनिवार की सुबह तक, दोनों देशों ने और हवाई हमले किए, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे और प्रमुख शहरों में विस्फोट होने लगे. इजराइल की सेना ने बताया कि उसने अमेरिका के समर्थन से कई ईरानी मिसाइलों को रोका, जबकि ईरान ने दावा किया कि उसने हमलों की दूसरी लहर शुरू की.
हमलों में 78 लोग मारे गए : ईरान
इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें परमाणु सुविधाओं, सैन्य कमांडरों और प्रमुख बुनियादी ढांचे को टारगेट किया गया. ईरान के संयुक्त राष्ट्र दूत ने कहा कि हमलों में 78 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे और 320 से अधिक लोग घायल हुए. जवाब में, ईरान ने “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस” शुरू किया, जिसमें तेल अवीव और यरुशलम पर मिसाइलें दागी गईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 34 लोग घायल हो गए.
अमेरिकी सेना ईरानी मिसाइलों को रोकने में मदद कर रही है
अमेरिकी सेना ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइल को रोकने में मदद कर रही है. अमेरिका के एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई है. अधिकारी ने यह नहीं बताया कि अमेरिका ने किस तरह से सहायता प्रदान की, लेकिन अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू विमानों और विध्वंसक मिसाइल रक्षा प्रणाली ने पिछले हमलों के दौरान मिसाइल को रोका है.
इजराइल और ईरान के बीच तनाव
इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे पर युद्धक विमानों और ड्रोन से भीषण हमले किए, ताकि प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा सके और शीर्ष जनरल एवं वैज्ञानिकों को मारा जा सके. इसके बाद ईरान ने शुक्रवार को इजराइल की ओर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, ईरान ने देश के परमाणु और सैन्य स्थलों पर इजराइल के भीषण हमलों के जवाब में यह कदम उठाया.