Israel-Iran War : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने में अंतर्राष्ट्रीय समर्थन का स्वागत करते हैं. यह बात ईरान पर इजराइल के हवाई हमलों के लगभग एक सप्ताह बाद कही गई है. नेतन्याहू ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर कान से कहा कि इजराइल ईरान की सभी परमाणु सुविधाओं पर हमला करने में सक्षम है, लेकिन सभी प्रकार की मदद का स्वागत भी करता है. उन्होंने यह भी कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वही करेंगे जो अमेरिका के लिए अच्छा होगा, और मैं वही करूंगा जो इजराइल राज्य के लिए ठीक होगा.”
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल, ईरान के साथ अपने युद्ध के माध्यम से दुनिया का चेहरा बदल रहा है, जो अब अपने आठवें दिन में है. उन्होंने कहा, “मैंने कहा कि हम मध्य पूर्व का चेहरा बदल रहे हैं, और अब मैं कहता हूं कि हम दुनिया का चेहरा बदल रहे हैं.” उन्होंने कहा कि इजराइल ने ईरान के आधे से अधिक मिसाइल लांचर नष्ट कर दिए हैं. नेतन्याहू ने ईरान के राजनीतिक नेतृत्व पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “शासन बदलने या इस शासन के पतन का मामला सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण ईरानी लोगों का मामला है.”
इजराइली हमलों से कोई भी सुरक्षित नहीं है : नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमलों से कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने संकेत दिया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई भी निशाने पर हो सकते हैं. नेतन्याहू ने यह टिप्पणी दक्षिणी इजराइली शहर बीरशेबा में ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ के दौरे के दौरान एक सवाल के जवाब में की, जिस पर गुरुवार सुबह ईरान ने मिसाइल हमला किया था. नेतन्याहू ने कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी इससे (हमले से) अछूता नहीं है.’’
यह भी पढ़ें : Israel-Iran War : डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे झुका ईरान? न्यूक्लियर डील पर हुआ एक्टिव
कार्रवाई करके दिखाने में भरोसा करते हैं नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कुछ बोलने में नहीं बल्कि कार्रवाई करके दिखाने में भरोसा करते हैं. नेतन्याहू ने कहा, ‘‘युद्ध के दौरान शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए और कार्रवाई में सटीकता होनी चाहिए. सभी विकल्प खुले हैं. प्रेस में इस बारे में बात न करना ही बेहतर है.’’ प्रधानमंत्री ने दोहराया कि ईरान में इजराइल की कार्रवाई उसके परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल भंडार के खिलाफ थी.