कर्मचारी का अस्पताल में इलाज जारी
इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग में इजराइली दूतावास के एक कर्मचारी पर शुक्रवार को हमला किया गया. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, “बीजिंग में इजरायली दूतावास के एक इजरायली कर्मचारी पर आज हमला किया गया.” यह भी कहा गया कि हमला चीनी राजधानी में दूतावास परिसर में नहीं हुआ था. बयान में कहा गया, “कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.”
हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा
बताया जा रहा है कि हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है. यह हमला हमास के बंदूकधारियों द्वारा शनिवार को किए गए अपने आश्चर्यजनक हमले में इज़राइल में 1,200 से अधिक लोगों की हत्या करने और लगभग 150 लोगों को बंधक बनाने के बाद हुआ है. इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई में छह दिनों तक गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई और तोपखाने हमले किए, जिसमें 1,350 से अधिक लोग मारे गए हैं.
अपडेट जारी है…