Israel Warns Iran Arak Reactor: इजराइल का अगला वार अराक रिएक्टर? परमाणु जंग से पहले का आखिरी अलर्ट!

Israel Warns Iran Arak Reactor: इजराइल ने ईरान के अराक परमाणु रिएक्टर के पास के इलाके खाली करने की चेतावनी दी.

By Aman Kumar Pandey | June 19, 2025 11:28 AM
an image

Israel Warns Iran Arak Reactor: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, इजराइली सेना ने गुरुवार को ईरान के अराक शहर में स्थित भारी जल परमाणु रिएक्टर के आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करने की चेतावनी जारी की. यह चेतावनी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई, जिसमें उपग्रह से ली गई एक तस्वीर साझा की गई है. तस्वीर में अराक रिएक्टर को लाल घेरे में दर्शाया गया है, जो स्पष्ट रूप से किसी संभावित हमले की आशंका को जन्म देता है.

अराक का यह भारी जल रिएक्टर ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. इस प्रकार के रिएक्टर का उपयोग जहां एक ओर परमाणु रिएक्टर को ठंडा करने के लिए किया जाता है, वहीं यह प्लूटोनियम भी उत्पन्न करता है, जिसका उपयोग परमाणु हथियारों के निर्माण में किया जा सकता है. यही कारण है कि इसे रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: ईरान पर ट्रंप का अटैक प्लान तैयार! अमेरिका-इजरायल के साथ जंग के मुहाने पर दुनिया

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इजराइल से आग्रह किया है कि वह ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले से बचें. एजेंसी के मुताबिक, उसके निरीक्षकों ने 14 मई को आखिरी बार अराक रिएक्टर का दौरा किया था.

इस बीच, वाशिंगटन स्थित मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने बताया है कि इजराइली हमलों में अब तक ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,329 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 263 आम नागरिक हैं, जबकि 154 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. यह आंकड़ा इस संघर्ष के मानवीय संकट को दर्शाता है, जो लगातार गंभीर होता जा रहा है. स्थिति को देखते हुए आशंका है कि आने वाले दिनों में इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया जा सकता है, जिससे पूरे क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: हमने ड्रोन और मिसाइलें देखीं, हम डर गए, भारत लौटे छात्रों ने बताए ईरान के हालात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version