खालिस्तानी समर्थकों का लंदन में हंगामा, विदेश मंत्री जयशंकर की गाड़ी रोकने की कोशिश

Foreign Visit Update: लंदन में एक कार्यक्रम से आते समय खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की गाड़ी रोकने की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने स्थिति संभाली

By Neha Kumari | March 6, 2025 10:46 AM
an image

Jaishankars Foreign Visit Update: भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के 6 दिनों के दौरे पर गए हैं. इस बीच उन्होंने लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में हो रहे एक खास कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब जयशंकर वापस जाने के लिए अपनी गाड़ी की ओर गए, तभी बाहर सड़क पर खड़े खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखते ही नारे लगाना शुरू कर दिए. इसके अलावा उनमें से एक शख्स भागकर विदेश मंत्री की गाड़ी का रास्ता रोकने का प्रयास भी करता नजर है.

जानकारी के मुताबिक, जयशंकर ने इस दौरे की शुरुआत लंदन से की. सबसे पहले यहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की. जिसके बाद वे लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में आयोजित “भारत का उदय और विश्व में भारत की भूमिका” थीम पर रखे एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रेसिप्रोकेल टैरिफ और कश्मीर आदि जैसे कई मुद्दों पर बात की.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

चैथम हाउस थिंक टैंक में आयोजित कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद जब वह बिल्डिंग से बाहर आते हैं, तो बाहर कई खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा हाथों में लिए खड़े दिखते हैं. उनकी नजर जैसे ही जयशंकर पर पड़ती है, वे नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं. साथ ही उनमें से एक प्रदर्शनकारी भागकर उनके पास जाकर उनकी कार का रास्ता रोकने की कोशिश करता है. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी जल्दी से उसे वहां से निकाल देते हैं और हालात को काबू में करते हैं. बताया जा रहा है कि जयशंकर अभी भी लंदन में मौजूद हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version