सहयोगियों के खिलाफ परमाणु हमला अस्वीकार्य
जो बाइडन ने नॉर्थ कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण बढ़ाए जाने के कारण पैदा हुई चिंताजनक स्थिति के बीच राजकीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे यून की मेजबानी की. इसी दौरान इस योजना का अनावरण किया गया. बाइडन ने रोज गार्ड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा- नॉर्थ कोरिया द्वारा अमेरिका या उसके सहयोगियों एवं भागीदारों के खिलाफ किया जाने वाला परमाणु हमला अस्वीकार्य होगा और इसका परिणाम इस तरह की कार्रवाई करने वाले शासन का अंत होगा.
Also Read: ब्रिटेन में सिखों को डरा-धमका रहे हैं खालिस्तानी समर्थक, धार्मिक मामलों के सलाहकार का दावा
कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थायी शांति अपने आप नहीं आ सकती
इसी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद यून ने कहा कि इस उचित गठबंधन के तहत जिन नयी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जाएगा, उनमें नॉर्थ कोरिया द्वारा परमाणु हमले किए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति स्तर पर द्विपक्षीय परामर्श करने की योजना, एक परमाणु सलाहकार समूह की स्थापना और परमाणु एवं रणनीतिक हथियार संचालन योजनाओं पर जानकारी शेयर करने में सुधार शामिल है. यून ने कहा- कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थायी शांति अपने आप नहीं आ सकती. उन्होंने कहा- हम दोनों देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हमला किए जाने की स्थिति में राष्ट्रपतियों के स्तर पर दुतरफा विचार-विमर्श करने और अमेरिका के परमाणु हथियारों समेत गठबंधन की पूरी ताकत का तेजी से, अप्रत्याशित तरीके से और निर्णायक तरीके से इस्तेमाल करने का संकल्प लिया.