Buc-ee’s है दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप
ऑस्टिन से करीब 47 मील दूर स्थित यह Buc-ee’s पेट्रोल पंप 75,000 स्क्वैयर फीट से भी बड़ा है और यहां कुल 120 फ्यूल डिस्पेंसर हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर टॉड ने इस पेट्रोल पंप का दौरा किया और वहां का अनुभव शेयर किया, जिसने सभी को चौंका दिया. टॉड ने बताया कि यहां पहुंचते ही आपको एक विशाल स्टोर नजर आता है, जिसमें मिठाइयों से लेकर बेकरी आइटम्स, मर्चेंडाइज, स्मोक्ड मीट और सबसे खास — बेहद साफ और फेमस टॉयलेट्स मिलते हैं. उन्होंने यहां का खाना भी चखा और उसकी जमकर तारीफ की.
इसके बाद उन्होंने 4.99 डॉलर (करीब 432 रुपये) में मिलने वाला सॉसेज टॉर्टिया ट्राई किया, जिसे हनी मस्टर्ड डिप के साथ खाया. टॉड का कहना था, “यह एकदम ताज़ा, जूसी और असली स्वाद वाला सॉसेज था, प्लास्टिक जैसा नकली स्वाद बिल्कुल नहीं था.”
स्वीट सेक्शन ने भी कमाल किया है
इसके बाद टॉड ने ‘पैडल टेल’ नाम की एक पेस्ट्री चखी, जिसकी कीमत 3.79 डॉलर (करीब 329 रुपये) थी. उन्होंने इसे सिनेमन रोल और क्रोइसैन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बताया और कहा, ‘इसमें सिनेमन का फ्लेवर लाजवाब था.’ हालांकि ‘कोरियन बारबेक्यू फ्लेवर’ वाली जर्की ने टॉड को खास प्रभावित नहीं किया. उन्होंने इसे फीका बताते हुए कहा कि इसमें वो स्वाद नहीं था जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी.
ड्रिंक्स और स्नैक्स भी हिट
टॉड ने Buc-ee’s की वॉल पर लगे सैकड़ों सॉफ्ट ड्रिंक डिस्पेंसर दिखाए और बताया कि 4.99 डॉलर में कोई भी ड्रिंक मिल सकता है और सिर्फ 1.99 डॉलर में आप उसका रिफिल ले सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां के मशहूर ‘बीवर नगेट्स’ को भी ट्राई किया