लॉस एंजेल्स में हिंसा जारी, एप्पल स्टोर में लूटपाट का वीडियो आया सामने

Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य के मेयर करेन बास ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. कर्फ्यू रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक डाउनटाउन इलाके में लागू रहेगा. यह कर्फ्यू इलाके में काम करने वाले लोगों और निवासियों पर लागू नहीं रहेगा. मेयर ने बताया है कि इलाके में बढ़ रही तोड़फोड़ और लूटपाट की समस्या को कम करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है.

By Neha Kumari | June 11, 2025 9:59 AM
an image

Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसका ऐलान मंगलवार की रात मेयर करेन बास द्वारा किया गया. यह कदम बीते कुछ दिनों से राज्य में जारी हिंसा, प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते हुए लिया गया.

मेयर करेन बास ने दी कर्फ्यू की जानकारी

कर्फ्यू की जानकारी देते हुए मेयर ने कहा कि मैं स्थानीय आपातकाल की घोषणा कर रहा हूं. लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में कर्फ्यू लागू किया जा रहा है. यह फैसला स्थिति में सुधार लाने के मकसद से लिया गया है. उन्होंने कहा है कि तोड़फोड़ और लूटपाट की समस्या पर रोक लगाने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है.

उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि यह कर्फ्यू कई दिनों तक जारी रह सकता है. जानकारी के मुताबिक, डाउनटाउन में रात के 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. कर्फ्यू केवल इलाके के बाहर के लोगों के लिए लागू होगा. इलाके में काम करने वाले लोगों और निवासियों पर यह कर्फ्यू लागू नहीं होगा.

तोड़फोड़ और लूटपाट को लेकर मेयर करेन बास का गुस्सा फूटा

मेयर करेन बास ने इलाके में हो रही तोड़फोड़ और लूटपाट को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मैं साफ कर दूं, डाउनटाउन में दुकानों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों का हमारे अप्रवासी समुदायों की कोई चिंता नहीं है. जो भी यह कर रहा है, उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि लॉस एंजिल्स में कई दिनों के इमिग्रेशन रेड के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन इस प्रदर्शन ने जल्द ही हिंसा का रूप ले लिया. जिसके बाद इलाके में ट्रंप प्रशासन के फैसले पर 2000 राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. इसके साथ ही 700 मरीन्स की भी तैनाती के निर्देश दिए गए थे. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद माहौल और गरमाता नजर आ रहा है.

एप्पल के स्टोर में लूटपाट

डाउनटाउन में हिंसा से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि लोग एप्पल के स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और सामान लूट रहे हैं.

यह भी पढ़े: Viral Video: दो कुत्तों के बीच छीन-झपट, जबरदस्त मुकाबले में कौन बना विनर? वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version