LPG Price : एलपीजी सिलेंडर पर 200 टका अतिरिक्त वसूल रही है कंपनियां

LPG Prices : एलपीजी सिलेंडर के लिए बांग्लादेश में सरकार के द्वारा तय कीमत से ज्यादा वसूला जा रहा है. 12 किलो के सिलेंडर 1,450 से 1,700 टका की कीमत पर खरीदने पड़ रहे हैं.

By Amitabh Kumar | April 18, 2025 8:11 AM
an image

LPG Price: आवासीय क्षेत्रों में निर्बाध गैस आपूर्ति की कमी बांग्लादेश में हो गई है. इससे एलपीजी सिलेंडर पर लोग ज्यादा निर्भर हो गए हैं. 12 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की मांग खास तौर पर बहुत अधिक है. अलग-अलग कंपनियां मांग के हिसाब से ये सिलेंडर बेचती हैं. उपभोक्ताओं के लिए इन्हें किफायती बनाए रखने के लिए बांग्लादेश एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन (BERC) ने 12 किलो वाले सिलेंडर की मासिक कीमत तय कर दी है. हालांकि, सरकार द्वारा तय की गई कीमत केवल कागजों पर ही मौजूद है. dhakatribune.com ने खबर प्रकाशित की है.

प्रति सिलेंडर 50 से 200 टका अतिरिक्त वसूला जा रहा है

हालांकि अप्रैल के महीने 12 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 50 से 200 टका अतिरिक्त चुकाना पड़ रहा है. नतीजतन, उपभोक्ताओं को बाजार से 12 किलो के सिलेंडर 1,450 से 1,700 टका की कीमत पर खरीदने पड़ रहे हैं. गैस सिलेंडर कंपनियां इस अतिरिक्त कीमत पर कमीशन की मांग कर रही हैं. दूसरी ओर, बीईआरसी अधिकारियों का कहना है कि बाजार की निगरानी जारी है.

यह भी पढ़ें : विश्व के सबसे ताकतवर देशों की सूची हुई जारी, भारत का स्थान जानकर फटी रह जाएगी आंखें!

फ्रेश, जमुना, ओमेरा, ओरियन, पेट्रोमैक्स, बीएम, बेक्सिमको, बशुंधरा, यूनाइटेड, यूनी, प्रमिता, सेना और यूनिवर्सल सहित कम से कम 24 एलपीजी आपूर्तिकर्ता, ढाका सहित विभिन्न जिलों के बाजारों में एलपीजी सिलेंडरों का उत्पादन और आपूर्ति करते हैं.

ढाका में गैस सिलेंडर की कितनी है कीमत?

ढाका के धानमंडी शुक्राबाद बाजार, कटहलबागान, हटिरपुल, कारवान बाजार, मोहम्मदपुर कृषि बाजार, मीरपुर-10, बनश्री और ओल्ड ढाका समेत कई बाजारों का दौरा करने और विभिन्न कंपनियों के डीलरों से बात करने के बाद पाया गया कि व्यापारी 12 किलो का सिलेंडर ओमेरा के लिए 1,580 से 1,600 टका, फ्रेश, यूनी और पेट्रोमैक्स एलपीजी के लिए 1,550 टका और ओरियन के लिए 1,650 टका वसूल रहे हैं. वहीं जमुना, बशुंधरा और बीएम इसे 1,700 टका में बेच रहे हैं. खदीजा अख्तर हाल ही में साउथ बनासरे में किराए के मकान में रहने आई. घर में गैस न होने के कारण उन्होंने कई शुल्कों सहित 3,000 टका का सिलेंडर मंगवाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version