कैसे हुआ हादसा
पेराक पुलिस प्रमुख नूर हिसाम नॉर्डिन के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि इस बस ने नियंत्रण खो दिया था और उसने पहले आगे चल रही कार को पीछे से टक्कर मारी. जिसके बाद वह सड़क से उतर गई. बस में कुल 48 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में कई छात्र घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और 20 अन्य की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. छह छात्रों की हालत स्थिर है.
उच्च शिक्षा मंत्रालय की पुष्टि(Malaysia bus crash)
मलेशिया के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हादसे में मारे गए सभी 15 छात्र UPSI के थे. मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री का बयान
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति सरकार की पूरी सहानुभूति है. यह हादसा मलेशिया में विश्वविद्यालयों से जुड़े सड़क हादसों की लंबी सूची में एक और दुखद घटना के रूप में जुड़ गया है. इससे पहले, 2010 में कैमरोन हाइलैंड्स में एक बस दुर्घटना में 27 लोग मारे गए थे जो मलेशिया के इतिहास में सबसे भीषण सड़क हादसों में से एक था.