Macedonia Fire: नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Macedonia Fire: यूरोप के देश उत्तरी मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में जलकर और दम घुटने से 51 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पॉप सिंगिंग शो के दौरान आतिशबाजी से आग धधक उठी.

By Pritish Sahay | March 16, 2025 4:14 PM
an image

Macedonia Fire: उत्तर मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइट क्लब में भीषण हादसा हो गया है. शनिवार देर रात लगी आग में 51 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. तोशकोवस्की ने बताया कि आग देर रात करीब ढाई बजे भड़की, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

आतिशबाजी के कारण भड़की आग

गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि क्लब में जाने वाले युवाओं की आतिशबाजी के कारण नाइट क्लब में आग धधकी. तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार शख्स की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

पॉप म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान लगी आग

रिपोर्ट के मुताबिक  नाइट क्लब में स्थानीय पॉप ग्रुप का संगीत कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ. उस समय नाइट क्लब में करीब 15 सौ लोग मौजूद थे. पटाखों की चिंगारी से आग पकड़ी.

100 से ज्यादा लोगों की मौत

आग के कारण क्लब में मौजूद लोगों में 51 की मौत हो गई. वहीं हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version