बांग्लादेश में भीषण रेल हादसा, यात्री ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, 13 लोगों की मौत, कई घायल

बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी के पास सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

By Aditya kumar | October 23, 2023 6:01 PM
feature

Bangladesh Train Accident : बांग्लादेश के एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी के पास सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सूत्रों की मानें तो अधिकारियों ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब सवा चार बजे उस समय हुआ जब किशोरगंज से ढाका आ रही पैसेंजर ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24 ने भैरब रेलवे स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि अब तक 13 लोगों के शव मिले हैं. समाचार पोर्टल ने यह भी कहा कि कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं. ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी.”

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version