Bangladesh updates: शेख हसीना ने सत्ता के लिए संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया है– यूनुस

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है जिसका नेतृत्व मोहम्मद यूनुस के द्वारा किया जा रहा है. यूनुस ने शेख हसीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि शेख हसीना ने अपनी सरकार बनाए रखने के लिए सरकारी संस्थाओं को बर्बाद किया है.

By Prerna Kumari | August 19, 2024 9:05 AM
an image

Bangladesh updates: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गई हैं. अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है जिसका नेतृत्व मोहम्मद यूनुस के द्वारा किया जा रहा है. मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि शेख हसीना ने बांग्लादेश में सत्ता का गलत इस्तेमाल किया है. यूनुस ने शेख हसीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि शेख हसीना ने अपनी सरकार बनाए रखने के लिए सरकारी संस्थाओं को बर्बाद किया है. बांग्लादेश को शेख हसीना ने लोकतंत्र से तानाशाह की ओर मोड़ दिया है, न्याय व्यवस्था चरमरा गई है, बांग्लादेश डेढ़ दशक तक पीछे चला गया है और बांग्लादेश के नागरिकों के सभी लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल दिया गया है.

यह भी पढ़ें Kolkata Doctor Murder Case: मृतक डॉक्टर के पिता का खुलासा- श्मशान घाट पर पहले जला दिया गया बेटी का शव, मां ने भी खोले कई राज

बांग्लादेश कई मायने में पीछे चला गया है

मोहम्मद यूनुस का यह बयान उसे वक्त आया है जब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और पहली बार युनुस ढाका में तैनात राजनायकों से बात कर रहे थे. यूनुस ने कहा है कि बांग्लादेश कई मायने में पीछे चला गया है. यूनुस ने वादा किया है कि बांग्लादेश में अब जल्द ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मेल मिलाप को बढ़ावा देने के लिए और देशभर में चल रहे हिंसा को रोकने का प्रयास करने की बात कही है. मुख्य रूप से यूनुस ने चुनाव आयोग, न्यायपालिका, नागरिक प्रशासन, सुरक्षा बलों और मीडिया में जरूरी सुधारों पर जोर दिया है.

बांग्लादेश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव

मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने वादा किया है कि जैसे उनकी सरकार हर हम सुधार करने का प्रयास कर रही है इस तरह वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव भी कराएंगे. उन्होंने कहा है कि वह व्यापक आर्थिक स्थिरता और सतत विकास के बहाल के लिए मजबूत और दूरगामी सुधार करेंगे.

यह भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version