Moscow Explosion: मॉस्को में बड़ा धमाका, व्लादिमीर पुतिन के करीबी परमाणु चीफ की मौत

Moscow Explosion: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ. जिसमें न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ की मौत हो गई.

By ArbindKumar Mishra | December 17, 2024 6:18 PM
an image

Moscow Explosion: मॉस्को में राष्ट्रपति भवन से महज 7 किलोमीटर दूर बड़ा धमाका किया गया. जिसमें 300 टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था. धमाके में रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ इगोर किरिलोव की मौत हो गई.

राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी थे न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ

मॉस्को धमाके में जिस न्यूक्लिर प्रोग्राम चीफ की मौत हुई है, उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता था. बताया जा रहा है कि जब इगोर किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे, उसी समय किनारे में खड़ी स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. जिसमें इगोर के साथ-साथ उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई.

Also Read: Visa Free Travel : अब बिना वीजा मिलेगी रूस में इंट्री, भारत के साथ दोस्ती होगी और गहरी

यूक्रेन के टारगेट में थे इगोर

मॉस्को में बड़े धमाके के पीछे यूक्रेन का हाथ बताया जा रहा है. ऐसी आशंका इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ इगोर यूक्रेन के टारगेट में थे. इगोर ने यूक्रेनी सेना पर प्रतिबंधित केमिकल का इस्तेमाल करने का आदेश दिया था. हालांकि रूस ने इस आरोप से इनकार कर दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version