‘तहव्वुर राणा से कोई लेना-देना नहीं’, मुंबई हमले के आरोपी से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा

Mumbai attacks Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को विशेष विमान से अमेरिका से भारत लाया गया. राणा को भारत लाये जाने से पाकिस्तान टेंशन में आ गया है. हालांकि पड़ोसी देश ने बयान जारी कर कहा है कि उसे राणा से कोई लेना-देना नहीं है. तो आइये आपको बताते हैं कि पाकिस्तान ने क्या बयान दिया?

By ArbindKumar Mishra | April 10, 2025 7:25 PM
an image

Mumbai attacks Tahawwur Rana: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसका 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से कोई लेना-देना नहीं है और वह एक कनाडाई नागरिक है. उसने लगभग दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है. राणा का पाकिस्तान में 1961 में जन्म हुआ था और उसने पाकिस्तान आर्मी मेडिकल कोर में सेवाएं दी थीं और इसके बाद वह 1990 के दशक में कनाडा चला गया, जहां उसे नागरिकता दी गई. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “वह एक कनाडाई नागरिक है और हमारे रिकॉर्ड के अनुसार उसने दो दशकों से अधिक समय से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है.”

Mumbai attacks Tahawwur Rana: राणा ने हेडली की मदद की थी

राणा मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. हेडली ने हमलों से पहले खुद को राणा की आव्रजन कंपनी का कर्मचारी बताकर मुंबई के स्थानों की रेकी की थी.

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुआ था आतंकी हमला, 166 लोगों की हुई भी मौत

26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग का इस्तेमाल करके भारत की वित्तीय राजधानी में घुसने के बाद सीएसएमटी, दो होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version