NASA Live Video : सुनीता विलियम्स की सफल लैंडिंग, 286 दिन बाद अंतरिक्ष से लौट आई भारत की बेटी

Sunita Williams Return Live Video : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आ गया है.

By Janardan Pandey | March 19, 2025 4:38 AM
an image

Sunita Williams Return Live Video : अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 286 दिन बाद बुधवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर धरती पर सकुशल लौट आये. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी उनके साथ हैं.

भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स धरती पर सुरक्षित लौट आई हैं. सुनीता और विल्मोर को लेकर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) से मंगलवार सुबह 8.15 बजे रवाना हुआ था. बुधवार तड़के 3.27 बजे स्पेसएक्स के यान ने फ्लोरिडा के तट पर पानी में लैंडिंग की. नासा ने इस उनके लैंडिंग बेहद खूबसूरत वीडियो लाइव किया. सबसे पहले आप वह वीडियो देखिए.

यह पूरी दुनिया के लिए एक अविस्मरणीय क्षण था. सुनीता और विलमोर ने स्पेसएक्स के सीइओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया है. सुनीता और विल्मोर बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून, 2024 को केप कैनवेरल से आइएसएस के लिए रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गये थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे.

ऐसे में बहुत से लोगों को उनके कुशलता को लेकर भी चिंता होने लगी. कई बार अंतरिक्ष में हुई अनहोनी को याद दिलाकर लोग उनकी कुशलता की प्रार्थना करते. लेकिन भारत की बेटी ने हर जरूरी मौकों पर अपनी बेहतरीन तस्वीरें भेजकर, मैसेज भेजकर लोगों का दिल जीत लेंती. आखिरकार 19 मार्च 2025 को वो सकुशल धरती पर लौट आई हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पूरी कहानी

क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

उन्हें वापस लाने के लिए स्पेसएक्स का यान रविवार को आइएसएस पहुंच गया था. दोनों की वापसी पर सोशल मीडिया में जमकर पोस्ट देखको मिल रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें धैर्य और दृढ़ता की मूर्ति बताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version