NASA का 2450 किलोग्राम वाला पुराना सैटेलाइट इस हफ्ते गिरने की उम्मीद, 9400 लोग हो सकते हैं घायल

आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर नासा का पुराना सैटेलाइट धरती पर गिरने की उम्मीद है, इस सैटेलाइट का वजन करीबन 2450 किलोग्राम है और नासा ने इसे करीबन 38 साल पहले स्पेस में छोड़ा था.

By Agency | January 7, 2023 6:54 PM
an image

NASA Satellite Crash: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का 38 साल पुराना रिटायर उपग्रह इस सप्ताह के अंत तक धरती पर गिर सकता है. हालांकि, नासा ने कहा कि उपग्रह का मलबा किसी पर भी गिरने की आशंका बहुत कम है.

अंतरिक्ष एजेंसी का क्या है कहना

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पहले 5,400 पौंड (2,450 किलोग्राम) वजन वाले इस उपग्रह का अधिकांश हिस्सा जल जाएगा, लेकिन कुछ टुकड़ों के बचकर धरती पर भी गिरने की संभावना है. नासा का कहना है कि किसी के मलबे की चपेट में आने और घायल होने की आशंका लगभग 9,400 में से एक है.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कही यह बात

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है और इसके मलबे को धरती तक का सफर तय करने में 17 घंटे लगेंगे. कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने हालांकि, उपग्रह के मलबे के सोमवार तक अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में गिरने का अनुमान जताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version