7.1 तीव्रता के भूकंप से डोली न्यूजीलैंड की धरती, सुनामी का अलर्ट जारी

New Zealand Earthquake: सुबह आये भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. इधर शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

By ArbindKumar Mishra | March 16, 2023 8:57 AM
an image

न्यूजीलैंड में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप की तिव्रता रिक्टर स्केल में 7.1 आंकी गयी है. यूएसजीएस के एक बयान के अनुसार, गुरुवार सुबह न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये.

जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था भूकंप का केंद्र

बताया जा रहा है कि सुबह आये भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. इधर शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

तुर्की और सीरिया में आया था विनाशकारी भूकंप, 50 हजार से अधिक लोगों की गयी जान

इसी साल फरवरी में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के कई झटके महसूस किये गये थे. जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों की जान चली गयी. जबकि लाखों लोग घायल हुए थे. भूकंप से तुर्की और सीरिया में 1 लाख 60 हजार से अधिक इमारतें ढह गई थीं.

Also Read: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद दुनिया ने की हमारे काम की सराहना, NPDRR के तीसरे सत्र में बोले पीएम मोदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version