North Korea : कौन जा सकता है उत्तर कोरिया के इस खास बीच रिसॉर्ट में? वीडियो आया सामने

North Korea : उत्तर कोरिया में एक खास रिसॉर्ट खोला गया है. किम जोंग उन ने इसका उद्घाटन किया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को लेकर सबसे अहम प्रयास 1990 के दशक के अंत में किया था. उस वक्त उत्तर कोरिया ने अपने दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित खूबसूरत कुमगांग पर्वत क्षेत्र को दक्षिण कोरिया के पर्यटकों के लिए खोला था.

By Amitabh Kumar | June 29, 2025 11:02 AM
an image

North Korea : किम जोंग उन ने खुद एक नए रिसॉर्ट का उद्घाटन किया जिसकी चर्चा अब होने लगी है. इसे सरकारी मीडिया ने “राष्ट्रीय धरोहर स्तर का पर्यटन शहर” बताया है. यह भव्य रिसॉर्ट समुंदर के किनारे तैयार किया गया है. देश की सरकारी समाचार सेवा KCNA के अनुसार, किम जोंग उन ने कालमा समुद्र तटीय रिसॉर्ट का उद्घाटन किया जिसमें कुछ खास लोग नजर आए. इसमें वॉटरपार्क, ऊंची-ऊंची होटलें और करीब 20,000 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है.

रिपोर्ट के अनुसार, वोनसान-कालमा तटीय पर्यटन क्षेत्र का उद्घाटन 24 जून को एक समारोह में किया गया. यह उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित है. KCNA ने बताया कि घरेलू मेहमानों के लिए सेवा 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी.लेकिन यह नहीं बताया गया कि कौन लोग इसमें आ सकते हैं या वहां कैसे पहुंचा जाएगा.

विदेशी मुद्रा कमाने के मकसद से रिसॉर्ट बनाया गया

इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने कालमा ट्रेन स्टेशन की शुरुआत की. यह स्टेशन तटीय पर्यटन क्षेत्र में आने-जाने वालों को सुविधा देने के लिए बनाया गया है. कालमा बीच रिसॉर्ट एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जिससे लगता है कि यह प्रोजेक्ट विदेशी मुद्रा कमाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

रूस के करीब आ रहा है उत्तर कोरिया

रिबन काटने के इस कार्यक्रम में केवल रूस के राजदूत और उनके कर्मचारी शामिल हुए. यह दिखाता है कि उत्तर कोरिया अब पश्चिमी देशों से दूर होकर रूस के और करीब आ रहा है. किम जोंग उन की तानाशाही सरकार के कारण दुनिया उससे दूरी बना रही है. 2024 में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने उत्तर कोरिया को एक ऐसा दमघोटू और बंद देश बताया था, जहां लोगों की जिंदगी में कोई उम्मीद नहीं बची है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version