वैश्विक भूमिका और सहयोग
अपने संदेश में शी ने चीन की वैश्विक जिम्मेदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चीन विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों के साथ सहयोग को मजबूत कर रहा है. शी के मुताबिक, चीन वैश्विक मुद्दों के समाधान में सक्रिय योगदान दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: 2025 में इसरो के अंतरिक्ष मिशनों की उड़ान, 6 बड़े मिशन 2025 में होंगे लॉन्च
आर्थिक चुनौतियों के बीच भरोसा
शी चिनफिंग ने चीनी जनता को आर्थिक चिंताओं के बीच आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि 2024 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 130 ट्रिलियन युआन तक पहुंचने की उम्मीद है. अनाज उत्पादन 70 करोड़ टन से अधिक हो चुका है और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात में वृद्धि हो रही है, हालांकि अमेरिका और यूरोपीय संघ के आयात शुल्क इसमें बाधा बने हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती
राष्ट्रपति शी के सामने डोनाल्ड ट्रंप की संभावित वापसी एक बड़ी चुनौती है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में चीन पर भारी आयात शुल्क लगाया था और चीन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. अपने हालिया चुनाव अभियान में ट्रंप ने चीनी आयात पर शुल्क बढ़ाने और चीन की तकनीकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई है. शी चिनफिंग के बयान और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव से यह स्पष्ट है कि 2025 चीन के लिए कूटनीतिक और आर्थिक चुनौतियों से भरा रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: 2024 को विदाई, 2025 का दुनिया भर में जोरदार स्वागत!