कश्मीर हमारी गले की नस, भारत हमला करेगा तो छोड़ेंगे नहीं, पाक सेना प्रमुख की गीदड़ धमकी

Pak Army Chief Threatens India: पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने फिर कश्मीर को पाकिस्तान की 'गले की नस' बताया और भारत को चेतावनी दी.

By Aman Kumar Pandey | June 29, 2025 12:20 PM
an image

Pak Army Chief Threatens India: पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उकसावे वाली टिप्पणी की है. कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जुगुलर वेन’ यानी गले की नस बताया और कहा कि यह हमेशा ऐसा ही रहेगा. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे का हल संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की इच्छाओं के अनुसार चाहता है.

मुनीर ने भारत को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई हमला करता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक और कड़ा जवाब देगा. उन्होंने खुद को क्षेत्रीय स्थिरता का रक्षक बताते हुए कहा कि भारत की कथित आक्रामकता का पाकिस्तान ने हमेशा संयम और परिपक्वता के साथ जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ें: तेहरान में हुआ ईरान के सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों का अंतिम संस्कार, 10 लाख लोग हुए शामिल

जनरल मुनीर के इस बयान से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक प्रायोजित आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी, जिससे देशभर में आक्रोश है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार की बात कही और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया.

मुनीर ने अपने भाषण में भारत पर यह आरोप भी लगाया कि वह पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मंचों और भारत की तरफ से बार-बार यह उजागर किया गया है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है और सीमापार घुसपैठ कराता है. भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह अब आतंकी हमलों का जवाब चुपचाप नहीं देगा और ऑपरेशन सिंदूर इसका स्पष्ट संकेत है कि अब किसी भी आतंकी ठिकाने को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने क्यों लगाई इजरायली हथियारों पर रोक? पेरिस एयर शो में ‘ब्लैकआउट’ के पीछे का सच

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू के समर्थन में उतरे ट्रंप, कहा- यह केस नहीं, एक राजनीतिक हमला

इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीने पर रोक, लेकिन क्यों? पकड़े जाने पर 13 हजार का जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version