पाकिस्तान को सता रहा है डर
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को डर सता रहा है कि इस बार भारत कड़ा एक्शन ले सकता है. ऐसे में भारतीय फाइटर प्लेन कहीं पाकिस्तान में आकर बमबारी न कर दें, इस डर के कारण पाकिस्तान पाकिस्तानी सेना सारा फोकस अपने शहरों को बचाने पर कर रही है. इस कारण से पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खाली कर दिया है ताकि विपरीत परिस्थिति में वो खुद का बचाव कर सके. हालांकि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि एयरस्पेस बंद होने से कमर्शियल उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि नो एयरस्पेस के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.
पाकिस्तान के लिए लाहौर-कराची का खास
सामरिक दृष्टिकोण से लाहौर और कराची पाकिस्तान के लिए बेहद खास हैं. इसका कारण ये दोनों शहर भारत से सबसे नजदीक पड़ने वाले इलाके हैं. इनकी दूरी भारतीय सीमा से काफी कम है. पाकिस्तान को डर है कि अगर हमले की सूरत होगी तो भारत सबसे यहीं पर अटैक करेगा. लाहौर भी पाकिस्तान के लिए काफी अहम रखता है. यह पंजाब प्रांत की राजधानी है. पाकिस्तानी आर्मी की सबसे बड़ी छावनी और कैंप मौजूद है. लाहौर से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है. कराची में पाकिस्तान के बड़े बंदरगाह भी है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने किया रुख कड़ा
पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपना रुख काफी कड़ा कर दिया है. गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे. इसके अलावा भारत ने कई और कड़े कदम उठाए हैं. भारत सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाला गया. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए नो एयरस्पेस की घोषणा कर दी है. यानी पाकिस्तानी प्लेन भारतीय सीमा में उड़ान नहीं भर सकेंगे.
Also Read: पाकिस्तान को एक और चोट, भारत ने बंद किया हवाई क्षेत्र, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट