पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमापार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. पाकिस्तान ने भारत के लिए अपनी एयरस्पेस बंद कर दी है और सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दोनों देशों के बीच बातचीत फिलहाल बंद है, जिससे सीमा पर हालात गंभीर बने हुए हैं.
पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड
पाकिस्तान में सैन्य सतर्कता और एयरस्पेस बंद (Pakistan Fears India Airstrike in Hindi)
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार 16 से 23 जुलाई तक देश के केंद्रीय क्षेत्र की एयरस्पेस पूरी तरह बंद रहेगी. साथ ही 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की हवाई सीमा भी बंद की गई है. पाकिस्तान ने इन बंदिशों को मिलिट्री अभ्यास और मिसाइल परीक्षण का नाम दिया है. वहीं, हाल ही में चीन के कार्गो विमानों की पाकिस्तान में आवाजाही देखी गई है, जिससे यह आशंका बढ़ी है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए हैं.(Air Space)
पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं
Pakistan Fears India Airstrike: अंतरराष्ट्रीय दबाव और कूटनीतिक जीत
अमेरिका का TRF पर प्रतिबंध लगाना पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क पर दबाव बढ़ाने वाला कदम है. यह भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कदम उठाए हैं. इससे पाकिस्तान पर वैश्विक स्तर पर प्रभावी दबाव बनेगा.