Pakistan News: पाकिस्तान में खेला, पूर्व सीएम के जिंदा बेटे को बता दिया मृत, कोर्ट में पेश कर दिया डेथ सर्टिफिकेट
Pakistan News: पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर समाने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री के जिंदा बेटे का मृत घोषित कर दिया गया. यही नहीं, कोर्ट में डेथ सर्टिफिकेट भी पेश कर दिया गया.
By ArbindKumar Mishra | March 10, 2025 8:10 PM
Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह के बेटे डॉ सैयद लियाकत अली शाह को मृत घोषित कर दिया, जबकि वह जीवित हैं. डॉ सैयद वर्तमान में एक सरकारी आई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
पूर्व सीएम के जिंदा बेटे को मृत घोषित करने का मामला तब सामने आया, जब स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक और अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश किया था, उसमें कहा गया था कि भर्ती आदेश जारी करने वाले डॉ लियाकत अली शाह का निधन हो गया है. समा टीवी की खबर के मुताबिक कोर्ट को गुमराह करने के लिए डेथ सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया गया जबकि डॉ लियाकत अली शाह पिछले दो वर्षों से नेत्र अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) के पद पर कार्यरत हैं.
रिटायर होने के बाद लियाकत अली अनुबंध प्रोफेसर के रूप में काम किया
इससे पहले, डॉ लियाकत ने रिटायरमेंट के बाद एक चिकित्सा महाविद्यालय में अनुबंध प्रोफेसर के रूप में काम किया था. डॉ लियाकत इससे पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के रूप में कार्य कर चुके हैं और एक दशक पहले 400 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार थे. इनमें से 161 कर्मचारियों को फिलहाल वेतन मिल रहा है जबकि बाकी मामले अभी अदालत में लंबित हैं.