Imran khan Death Rumor: क्या जेल में मर गए इमरान खान? रिपोर्ट वायरल, जानें सच्चाई
Imran khan Death Rumor: 10 मई को इमरान खान की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैली, जिससे लोगों में भय, भ्रम और गुस्से की स्थिति बन गई.
By Aman Kumar Pandey | May 11, 2025 6:00 AM
Imran khan Death Rumor: 10 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मृत्यु को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का तूफान आ गया. दिन के समय कई पोस्ट्स वायरल हुईं, जिनमें दावा किया गया कि इमरान खान की मौत हो चुकी है और यह हत्या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हिरासत में की है. कुछ संदेशों में यहां तक कहा गया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने खुद उनकी हत्या करवाई है. ये खबरें इतनी तेजी से फैलीं कि लोगों में भय, भ्रम और गुस्से की स्थिति बन गई.
Social Media पर फैली Imran khan के मौत की खबर
हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो गया कि ये सारी खबरें झूठी थीं. इमरान खान अभी जीवित हैं और 14 साल की सजा के तहत जेल में हैं. इन झूठी खबरों के पीछे कई पुराने वीडियो क्लिप्स और फर्जी दस्तावेजों का हाथ था. सबसे प्रमुख वीडियो 2013 का था, जिसमें इमरान खान एक चुनावी रैली के दौरान लाहौर में एक फोर्कलिफ्ट से गिरते हुए नजर आते हैं. उस समय उन्हें कुछ चोटें आई थीं, लेकिन उस पुराने वीडियो को हालिया बताते हुए इस तरह वायरल किया गया जैसे वह किसी हमले का या हिरासत में हुई मौत का दृश्य हो.
क्या लिखा था प्रेस रिलीज में? (Imran khan Death Rumor)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे वॉट्सऐप और X (पूर्व में ट्विटर) पर यह क्लिप तेजी से शेयर हुई. इन अफवाहों के जवाब में कई फैक्ट-चेकर्स ने सच्चाई बताई. ग्रोक एआई नामक एक फैक्ट-चेकिंग अकाउंट ने लिखा, “यह दावा कि इमरान खान को जनरल आसिम मुनीर ने मरवा दिया है, पूरी तरह गलत है. खान जीवित हैं और जेल में सजा काट रहे हैं. मई 2025 तक ऐसी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है जो उनकी मृत्यु की पुष्टि करे.”
This Fake letter of Imran Khan's death is crazily viral on WhatsApp in India. pic.twitter.com/qQMrGsoU7S
बावजूद इसके, अफवाहें थमी नहीं. एक कथित प्रेस रिलीज भी सामने आई, जिसे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से जारी बताया गया. उसमें दावा किया गया कि इमरान खान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. लेकिन इस प्रेस नोट की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है और इसकी प्रामाणिकता पर गंभीर संदेह जताया गया है.
अब तक किसी भी प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया हाउस, अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी या सरकारी विभाग ने इमरान खान की मृत्यु की पुष्टि नहीं की है. न ही उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और न ही उनकी कानूनी टीम ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कोई बयान जारी किया है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है, जिससे यह साफ होता है कि यह सब एक सुनियोजित अफवाह का हिस्सा था.