Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इस समय काफी बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. देश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. महंगाई इतनी बढ़ चुकि है कि पाकिस्तान की जनता को रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है. आर्थिक समस्या पर बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि- पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है. हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं. बता दें ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट के एक प्राइवेट कॉलेज के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बयान दिया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधा है.
संबंधित खबर
और खबरें