भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान इस देश को बेच रहा हथियार, जानिए क्या है इसके पीछे चीन की चाल

म्यांमार अब पाकिस्तान से हथियार खरीद कर रहा है. रक्षा सौदे को लेकर म्यांमार का एक डेलिगेशन पाकिस्तान भी जाने वाला है. बात बनती है तो म्यांमरा पाकिस्तान के साथ एक बड़ा रक्षा सौदा कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 2:14 PM
an image

चीन और पाकिस्तान की मंशा हमेशा से भारत के खिलाफ रही है. दोनों देश भारत को घेरने की फिराक में हमेशा कार्य करते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर चीन की शह पर पाकिस्तान काम कर रहा है. दोनों देश म्यांमार को अपने में मिलाने में लगे हैं, ताकी भारत पर दबाव बनाया जा सके.

दरअसल, म्यांमार अब पाकिस्तान से हथियार खरीद कर रहा है. रक्षा सौदे को लेकर म्यांमार का एक डेलिगेशन पाकिस्तान भी जाने वाला है. बात बनती है तो म्यांमरा पाकिस्तान के साथ एक बड़ा रक्षा सौदा कर सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के अलावा म्यांमार चीन से भी हथियारों की खरीद करता है. लेकिन चीन के प्रतिबंध लगा देने के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहा है.

कितने हथियार बेच खरीद सकता है म्यांमार: बता दें, म्यांमार पाकिस्तान से 60 & 81 एमएम की मोर्टार, एम-79 ग्रेनेड लॉन्चर और मशीन गन खरीदने की तैयारी कर रहा है. हथियारों की खरीद को लेकर दोनों देशों के बीच काफी समय से बातचीह हो रही है. अब डील फाइलन करने और हथियारों की निरीक्षण करने म्यांमार का एक डेलीगेशन पाकिस्तान जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिनों म्यांमार और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार आया है. पहले म्यांमार चीन से हथियारों की खरीद करता था लेकिन प्रतिबंध लग जाने के कारण वो सीधे चीन से हथियार नहीं खरीद पा रहा है, ऐसे में चीन परोक्ष रुप से पाकिस्तान के जरिए उसे हथियारों की सप्लाई कर रहा है. बता दें, पाकिस्तान भी अपने अधिकतर हथियार चीन से ही खरीदता है.

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version