Imran Khan Bail Granted : पाकिस्तान में आम चुनाव के परिणाम लगभग आ चुके है. चुनावी परिणाम में जिस तरह से इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट गिरा है वैसे में उन्हें जनमत ने बड़ी राहत दी है. अब कोर्ट ने भी उनकी खुशी को दोगुणी कर दी है. जी हां, खबर सामने आ रही है कि बीते साल सेना के ठिकानों पर हमले को लेकर उन्हें 12 मामलों में जमानत मिल गई. इमरान खान के अलावा उनके साथी विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी को भी राहत दी गई है. बता दें कि साल 2023 के मई महीने में हुई हिंसा को लेकर इमरान खान समेत पीटीआई के कई अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें