Pakistan Violence Video : इमरान खान के समर्थकों का हिंसक हुआ प्रदर्शन, पुलिस पर निकाल रहे गुस्सा, देखें वीडियो
Pakistan Violence Video : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. ये इमरान खान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.
By Amitabh Kumar | November 26, 2024 8:04 AM
Pakistan Violence Video : पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. खान की रिहाई की मांग ये कर रहे हैं. कई समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए और अपना रोष जताया. इस संबंध में डॉन ने खबर प्रकाशित की है. इसके अनुसार, पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद टोल प्लाजा को पार कर लिया है. सरकार भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य घायल हो गए. प्रदर्शन का वीडियो पीटीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है.
पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने मीडिया को जानकारी दी कि पीटीआई समर्थकों द्वारा इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को ‘बंधक’ बना लिया गया. राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को रोकने के लिए कई उपाय किए गए जो कारगर साबित नहीं हुए. खान के समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने और कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सुप्रीम कोर्ट के नजदीक स्थित डी-चौक पर धरना देने जा रहे हैं.
Massive protests by Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) supporters are underway, following jailed former Prime Minister Imran Khan’s call for a nationwide movement. Protests are converging on Islamabad, with authorities locking down the capital using shipping containers and… pic.twitter.com/otF6H07nXX
आजमा बुखारी ने कहा कि कई जगह झड़प हुई. इसमें कम से कम 70 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एक की मौत हो गई है. पांच पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है. इस बीच, पीटीआई ने कहा कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.