Pew Research Report: कौन बढ़ा, कौन घटा? दुनिया में कितना बढ़ा हिंदू-मुस्लिम और ईसाईयों की संख्या

Pew Research Report: प्यू रिसर्च सेंटर की नई रिपोर्ट में 2010 से 2020 के बीच वैश्विक धार्मिक बदलावों का विश्लेषण किया गया है. इस रिपोर्ट में कई बड़ी बातें सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार ईसाई अब भी सबसे बड़ा धर्म हैं, लेकिन उनकी वैश्विक हिस्सेदारी घटकर 28.8% रह गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 30, 2025 9:59 AM
an image

Pew Research Report: दुनिया की धार्मिक स्थिति को लेकर प्यू रिसर्च सेंटर की एक नई रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें साल 2010 से 2020 के बीच के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है. इस जनसंख्या आधारित सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं जैसे कि ईसाई धर्म की वैश्विक हिस्सेदारी में गिरावट, इस्लाम की तेज़ वृद्धि, बौद्ध धर्म में गिरावट और धर्म से असंबद्ध लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा.

ईसाई धर्म की संख्या बढ़ी, लेकिन हिस्सेदारी घटी

ईसाई अब भी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समूह हैं, जिनकी संख्या 2020 तक 2.3 बिलियन (230 करोड़) हो गई है. हालांकि इसमें 122 मिलियन की वृद्धि हुई है, लेकिन वैश्विक जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी 30.6% से घटकर 28.8% पर आ गई है. इसका प्रमुख कारण यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे ईसाई-बहुल क्षेत्रों में धीमी जनसंख्या वृद्धि बताया गया है.

इस्लाम बना सबसे तेज़ी से बढ़ता धर्म

मुस्लिम आबादी में 347 मिलियन की तेज़ वृद्धि हुई है, जिससे इनकी संख्या 1.9 बिलियन से अधिक हो गई. वैश्विक हिस्सेदारी भी 23.8% से बढ़कर 25.6% हो गई है. इस ग्रोथ का श्रेय अधिक जन्म दर और युवा आबादी को जाता है, खासकर मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और अफ्रीका में.

बौद्ध धर्म में हुई गिरावट

बौद्ध धर्म की स्थिति चिंताजनक है. पिछले एक दशक में इसकी संख्या में 19 मिलियन की गिरावट दर्ज की गई और यह अब 324 मिलियन रह गई है. वैश्विक हिस्सेदारी 4.9% से घटकर 4.1% हो गई। इसका कारण पूर्वी एशियाई देशों में धर्म से दूरी और कम जन्म दर मानी जा रही है.

“नोनेस”: धर्म से असंबद्ध लोगों की बढ़ती संख्या

धर्म से असंबद्ध लोग, जिन्हें “नोनेस” कहा जाता है, अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा समूह बन चुके हैं. इनकी संख्या 270 मिलियन बढ़कर 1.9 बिलियन हो गई है, जो 24.2% वैश्विक जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है। यह प्रवृत्ति मुख्य रूप से यूरोप, अमेरिका, जापान और शहरी चीन में देखी जा रही है.

हिंदू धर्म में स्थिरता, यहूदी सबसे छोटा समूह

हिंदू धर्म की जनसंख्या 1.2 बिलियन से अधिक पहुंच चुकी है, जिसमें 126 मिलियन की वृद्धि दर्ज हुई है. इनकी वैश्विक हिस्सेदारी 14.9% पर स्थिर बनी हुई है. वहीं यहूदी समुदाय की संख्या 14.8 मिलियन तक पहुंची है, जो कुल वैश्विक आबादी का मात्र 0.2% है—और यह रिपोर्ट का सबसे छोटा धार्मिक समूह है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version