Plane Hijacked: क्या हुआ था?
Royal Canadian Mounted Police (RCMP) के अनुसार, उन्हें स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:10 बजे) एक रिपोर्ट मिली कि एक Cessna 172 विमान को वैंकूवर आइलैंड से हाईजैक कर लिया गया है और वह वैंकूवर एयरस्पेस में घुस रहा है. विमान में केवल एक ही व्यक्ति सवार था, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है. यह छोटा विमान विक्टोरिया (वैंकूवर आइलैंड की राजधानी) के एक फ्लाइंग क्लब से संचालित होता था.
बिना झड़प पकड़ा गया संदिग्ध (Plane Hijacked in Canada)
विमान ने दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:45 बजे) वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसके तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने रनवे को घेर लिया और संदिग्ध को बिना किसी झड़प के गिरफ्तार कर लिया गया.
CBC द्वारा जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि छोटे सफेद रंग के सेसना विमान को सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियों ने चारों ओर से घेर रखा है. संदिग्ध व्यक्ति को विमान के पास ही हाथ ऊपर किए खड़ा देखा गया. सार्वजनिक प्रसारक CBC के अनुसार, एक चश्मदीद ने बताया कि विमान बेहद नीची ऊंचाई पर उड़ रहा था और ऐसी जगह दिखा जहां आम तौर पर छोटे विमान नहीं आते.
39 मिनट तक रोका गया हवाई संचालन
ग्लोबल न्यूज कनाडा की रिपोर्ट के अनुसार, वैंकूवर एयरपोर्ट पर लगभग 39 मिनट तक लैंडिंग रोकी गई, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि अब सभी उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है, लेकिन कुछ फ्लाइट्स में देरी की आशंका अभी भी बनी हुई है.
पढ़ें: कौन है ‘राडवान फोर्स’? जो कर रही है इस मुल्क पर तबाही मचाने की तैयारी!
यह भी पढ़ें: Nimisha Priya Execution: कौन हैं ग्रैंड मुफ्ती जिसने रुकवाई निमिषा प्रिया की फांसी?