PM Modi Address Parliament Of Namibia: नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकतंत्र के मंदिर, इस गरिमामय सदन को संबोधित करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है. मुझे सम्मान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. मैं लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में आपके समक्ष उपस्थित हूं और मैं अपने साथ भारत के 1.4 अरब लोगों की हार्दिक शुभकामनाएं लेकर आया हूं.”
जिनके पास कुछ, उनके पास संविधान की गारंटी : मोदी
संसद को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ महीने पहले, आपने एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया. नामीबिया ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति चुनी. हम आपके गौरव और खुशी को समझते हैं. क्योंकि भारत में भी हम गर्व से मैडम प्रेसिडेंट कहते हैं. यह भारत के संविधान की शक्ति है कि एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राष्ट्रपति है. यह संविधान की शक्ति ही है जिसने मुझ जैसे गरीब परिवार में जन्मे व्यक्ति को तीन बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया. जिनके पास कुछ नहीं है, उनके पास संविधान की गारंटी है.”
भारत के लोग मुक्ति संग्राम के दौरान आपके साथ गर्व से खड़े रहे : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के लोग आपके मुक्ति संग्राम के दौरान नामीबिया के साथ गर्व से खड़े रहे. हमारी आजादी से पहले भी, भारत ने संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण पश्चिम अफ्रीका का मुद्दा उठाया था. नामीबिया में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का नेतृत्व एक भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल, दीवान प्रेम चंद ने किया था. भारत को आपके साथ खड़े होने पर गर्व है, न केवल शब्दों में, बल्कि कार्यों में भी.”
नामीबिया भारत की UPI-यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस तकनीक को अपनाने वाला पहला देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमें खुशी है कि नामीबिया भारत की UPI-यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस तकनीक को अपनाने वाला पहला देश है. जल्द ही, लोग पहले से कहीं ज्यादा तेजी से पैसे भेज पाएंगे. हमारा द्विपक्षीय व्यापार 800 मिलियन डॉलर को पार कर गया है. लेकिन क्रिकेट के मैदान की तरह, हम अभी तैयारी कर रहे हैं. हम तेजी से और ज्यादा रन बनाएंगे.”
महामारी के दौरान, हम अफ्रीका के साथ खड़े रहे
नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महामारी के दौरान, हम अफ्रीका के साथ खड़े रहे और उन्हें टीके और दवाइयां उपलब्ध कराईं, तब भी जब कई अन्य देशों ने साझा करने से इनकार कर दिया था. हमारी आरोग्य मैत्री पहल अस्पतालों, उपकरणों, दवाओं और प्रशिक्षण के साथ अफ्रीका का समर्थन करती है. भारत उन्नत कैंसर देखभाल के लिए नामीबिया को भाभाट्रॉन रेडियोथेरेपी मशीन की आपूर्ति करने के लिए तैयार है. भारत में विकसित इस मशीन का उपयोग 15 देशों में किया जा चुका है और इसने विभिन्न देशों में लगभग पांच लाख गंभीर कैंसर रोगियों की मदद की है। हम नामीबिया को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक पहुँच के लिए जन औषधि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करते हैं.”
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब