PM Modi Gift: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भेंट किया संगम का जल और बिहार का सुपरफूड मखाना

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने संगम का जल और बिहार का मखाना भेंट किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की. मंगलवार सुबह दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टेट हाउस’ में गोखुल से मुलाकात की.

By ArbindKumar Mishra | March 11, 2025 9:35 PM
an image

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति गोखुल और प्रथम महिला वृंदा गोखुल को ‘ओसीआई कार्ड’ सौंपे. उन्होंने महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में संगम का पवित्र जल भी राष्ट्रपति गोखुल को उपहार स्वरूप भेंट किया. मोदी ने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की धर्मपत्नी को सादेली शिल्पकला युक्त बक्से में बनारसी रेशमी साड़ी भेंट की. वाराणसी से आने वाली बनारसी साड़ी एक सांस्कृतिक विरासत है जो अपने बेहतरीन रेशम, खूबसूरत जरी और कसीदाकारी’ के काम के लिए जानी जाती है, जबकि गुजरात की सादेली शिल्प कला में सागौन की उम्दा लकड़ी पर पच्चीकारी की जाती है.

पीएम मोदी ने बताया मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ हुई शानदार बैठक

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम श्री धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने को लेकर मैंने आभार व्यक्त किया. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version