PM Modi In Brasilia : ‘भारत माता की जय’ से पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें ये खास वीडियो

PM Modi In Brasilia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं. उन्होंने सबसे पहले घाना का दौरा किया, फिर त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे. इसके बाद यात्रा के तीसरे चरण में वे अर्जेंटीना गए. चौथे चरण में पीएम मोदी ब्राजील गए, जहां उन्होंने रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के अंतिम चरण में वे नामीबिया जाएंगे.

By Amitabh Kumar | July 8, 2025 5:56 AM
an image

PM Modi In Brasilia : ब्रासीलिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने पारंपरिक अंदाज में उनका अभिनंदन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीयों से मुलाकात कर बातचीत की. यहां का माहौल उत्सव जैसा नजर आया. इसका वीडियो डीडी न्यूज ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी के पहुंचते ही वहां भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. इसके बाद लोगों ने मोदी–मोदी के नारे भी लगाए. देखें वीडियो.

ब्रासीलिया पहुंचने के बाद कुछ तस्वीरें खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा–कुछ समय पहले ही ब्रासीलिया पहुंचा हूं. भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जिसने एक बार फिर यह दर्शाया कि हमारा प्रवासी समुदाय कितना भावुक है और अपनी जड़ों से कितना जुड़ा हुआ है.

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर, बटाला मुंडो बैंड ने कुछ बेहतरीन धुन बजाए. उनका यह प्रयास अफ्रीकी-ब्राजील तालवाद्य, विशेष रूप से ब्राजील के साल्वाडोर दा बहिया के सांबा-रेगे को बढ़ावा देने का वैश्विक प्रयास है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version