PM Modi Maldives Visit : पीएम मोदी के मालदीव पहुंचने से पहले क्यों मचा बवाल? मुइज्जू के साले ने कर दिया कांड

PM Modi Maldives Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की राजधानी माले की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके पहले मुइज्जू के साले के बयान पर बवाल मच गया है. जानें मोदी को लेकर क्या कहा अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम ने.

By Amitabh Kumar | July 24, 2025 8:31 AM
an image

PM Modi Maldives Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव के दौरे पर रहने वाले हैं. इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले और सलफी जमीयत के नेता अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम के रिएक्शन पर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी. उन पर बाबरी मस्जिद गिराने का आरोप तक लगा दिया. विवाद बढ़ने पर पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. हालांकि, मालदीव सरकार ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे स्थिति और संवेदनशील बनती जा रही है.

पीएम मोदी की तीसरी मालदीव यात्रा है ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मालदीव पहुंचेंगे. 26 जुलाई को वे वहां के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. यह उनकी मालदीव की तीसरी यात्रा होने जा रही है. इस दौरान वे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से द्विपक्षीय बातचीत करने वाले हैं. यात्रा का उद्देश्य व्यापार, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करना है. अक्टूबर 2024 में हुई पिछली बातचीत के बाद भारत और मालदीव ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर काम शुरू किया है.

पीएम मोदी की पिछली दो मालदीव यात्रा

नवंबर 2018 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मालदीव गए थे. इस अवसर पर उन्होंने भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही थी.

जून 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की एक राजकीय यात्रा की, जिसके दौरान उन्होंने मालदीव की संसद (मजलिस) को संबोधित किया और भारत-मालदीव साझेदारी के तहत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें : India Maldives Relations: विवाद के बीच दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू , 5 दिन रहकर करेंगे तनाव दूर

पीएम मोदी इस बार मालदीव क्यों गए?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माले यात्रा के दौरान भारत की फंडिंग से शुरू की गई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. इस बैठक में हिंद महासागर क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है. उल्लेखनीय है कि भारत ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल को एक वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया है. इससे मालदीव को अहम आर्थिक सहयोग मिला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version