कोरोना महामारी के बीच मेक्सिको में फिर से कारोबार खोलने की तैयारी, भारत की तरह ही बनाई है योजना

मेक्सिको ने अगले हफ्ते से देश के आधे हिस्से में कारोबारों को फिर से खोलने की तिथि निर्धारित करनी शुरू कर दी है

By Agency | June 13, 2020 10:57 AM
an image

मेक्सिको ने अगले हफ्ते से देश के आधे हिस्से में कारोबारों को फिर से खोलने की तिथि निर्धारित करनी शुरू कर दी है जबकि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 5,222 मामले सामने आए और 504 लोगों की मौत हो गई. देश में संक्रमण के कुल मामले अब 1,39,196 हो गए हैं और मृतक संख्या 16,450 हो गई है.

दोनों ही आंकड़ें सीमित जांच की वजह से काफी कम माने जा रहे हैं. संघीय सरकार ने घोषणा की कि सोमवार से शुरू करते हुए मेक्सिको के 32 में से आधे राज्य होटल एवं रेस्तरां को सीमित तरीके से फिर से खोल पाएंगे और बाजार बड़े पैमाने पर फिर खुल पाएंगे. उदाहरण के लिए, फैक्टरी और होटल सुरक्षात्मक कदम उठाने के साथ ही काम करना शुरू कर सकते हैं.

यह योजना चार रंगों की पद्धति पर आधारित होगी जिसमें सबसे अधिक प्रभावित राज्यों को लाल रंग दिया गया है और जिनमें सुधार हो रहा है उन्हें नारंगी रंग दिया गया है. स्थितियों में सुधार होने पर इन राज्यों को धीरे-धीरे पीला और हरा रंग दे दिया जाएगा.

जिन राज्यों को दोबारा खोला जा रहा है उनमें कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर घट रही है, संक्रमण की दर कम है और अस्पतालों में बेड की उपलब्धतता स्वीकार्य अनुपात में है. मेक्सिको सिटी अब तक देश का सबसे अधिक प्रभावित हिस्सा है और इसलिए इसे दोबारा खोले जाने वाले राज्यों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन शहर की सरकार ने पुन: आरंभ की अपनी खुद की योजना की शुक्रवार को घोषणा की जो अगले हफ्ते से शुरू होगा.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version